
DGP अशोक कुमार ने सोमवार को जिले के सभी अधिकारी थाना प्रभारियों की ली बैठक।।
मित्रता सेवा सुरक्षा के तहत हर कदम पर खरा उतरने के लिए पुलिसिंग का पढ़ाया पाठ।।
अपराधियों को होना चाहिए पुलिस का डर,जबकि आम जन के बीच बढ़े पुलिस का विश्वास।।
प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाले अपराधी बच कर न निकल सकें..DGP अशोक कुमार
आदतन अपराधियों पर हल्की नही बड़ी धाराओं में दर्ज करें मुकदमा।।
गैंगेस्टर के खिलाफ उनकी अवैध संपत्ति को सीज करने की भी की जाए कार्यवाही।।
वही DGP ने कहा कि अपराध के पीछे नही अपराधियों के पीछे भागे ताकि अपराध पर लगाम लग सके।।
पीड़ित को न्याय के लिए भटकना न पड़े इसलिए प्रत्येक थाना कोतवाली में फरियादियों की समस्या सुनना सुनिश्चित करें।।
वही नशे के खिलाफ की जा रही कार्यवाही में पेशेवर तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करें।।
जाम लगने की जानकारी सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से आम जन तक पहुंचाए ताकि लोगों का ज्यादा परेशानी न हो।।




