
सड़क किनारे कार को बार बनाने वालों पर पुलिस का शिकंजा।।
शहर भर में SSP के आदेशों पर पुलिस कर रही कार्यवाही।।
दिन धहलते ही कार बनने लगती है बार, सड़क किनारे गाड़ियों में शराब पीने वालों पर शिकंजा।।
प्रेमनगर के नंदा की चौकी,सुद्धोवाला,झाझरा,बिधौली और पौंधा में पुलिस का एक्शन।।
सार्वजनिक स्थानों पर सड़क किनारे शराब पीने वालों के खिलाफ चला अभियान।।
खुले में शराब पीने वाले 35 लोगों का थानें लाकर किया गया चालान।।
भविष्य में दोबारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन न करने की दी हिदायत।।




