
उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छात्र ने की खुदकुशी।।
यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था छात्र अक्षत शुक्ला।।
महिला एन्कलेव में स्थित पीजी के कमरे में पंखे से लटका मिला शव।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रेमनगर थाना पुलिस।।
साथी छात्रों और प्रोफेसर की मौजूदगी में उतारा गया मृतक का शव।।
पुलिस के मुताबिक (यूपी) लखनऊ निवासी एलएलबी के छात्र ने की आत्महत्या।।
मृतक छात्र के परिजनों को पुलिस ने दी सूचना।।
कल समय से पंचायतनामा भर करवाया जाएगा पोस्टमार्टम।।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के महिमा एन्कलेव कैरी गॉंव का है मामला।।




