
मुस्लिम समुदाय के द्वारा आज पूरे विश्व में मनाई जा रही ईद।।
ईद उल फितर के मौके पर सुबह ईदगाह मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंचे लोग।।
देहरादून की ईदगाह में भी नमाज अदाएगी के लिए एकत्रित हुए मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग।।
ईद उल फितर पर बड़े और बच्चों सभी में दिखा हर्षोल्लास।।
नमाज अदा करते वख्त लोगों की सलामती और भाई चारे की मांगी दुआ।।
नमाज अदा करने के बाद आपस में गले मिलकर दी ईद की बधाई।।
वही सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर नजर आई पुलिस फोर्स।।
SSP, SP सिटी और SP देहात सहित सभी सीओ अपने अपने क्षेत्रों में व्यवस्था बनाते आए नजर।।




