देहरादून
जरूरतमंदों के लिए डॉ आहूजा हफ्ते में इन दो दिन देंगी अपनी फ्री सेवाएं

जरूरतमंदों की मदद के लिए भी डॉ आहूजा देंगी अपनी फ्री सेवाएं।।
डॉ ऊर्जा आहूजा ने राजधानी में खुला डेंटल क्लीनिक।।
डॉ ऊर्जा आहूजा के पिता ने रिबन काट किया क्लीनिक का शुभारंभ।।
शनिवार – रविवार को डॉ आहूजा अपने क्लीनिक में आने वाले सभी का करेंगी फ्री चेकअप।।
सचिवालय के सामने (U NEED DENTAL CARE) के नाम से खोला गया क्लीनिक।।
लोग कैसे हेल्थी रह सकते है उसकी जानकारी देने के लिए लगाए जाएंगे कैम्प।।
इसके साथ ही दांतो को कैसे रखें स्वस्थ्य और मजबूत इसकी भी देंगी जानकारी।।
अगर आप भी उठाना चाहते है फायदा तो 21 बेनी बाजार सुभाष रोड पर स्थित क्लीनिक पर कर सकते है विजिट।।




