देहरादून
मुख्यमंत्री आवास परिसर में युवती का लटका मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

देहरादून
मुख्यमंत्री कर्मचारी आवासीय कॉलोनी में युवती का मिला शव।।
सीएम आवास में काम करने वाले कर्मचारी की बताई जा रही मृतक बहन।।
आवासीय कॉलोनी में स्थित मकान में पंखे से लटका मिला शव।।
पुलिस ने पकंचनाम भर पोस्टमार्टम लिए भेजा शव।।
मृतका के पास से नही मिला कोई सुसाइड नोट।।
24 वर्षीय सुलेखा दून में कर रही थी कोचिंग।।
पुलिस के मुताबिक भाई कौसल खरीदारी के लिए गया था बाजार।।
वापस लौट कमरे में पंखे से लटका मिला सुलेखा का शव।।
पुलिस को मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।।
कैंट कोतवाली के कर्मचारी आवास कॉलोनी का मामला।।




