हरिद्वार
जहरीली शराब कांड मामलें में एक्शन में धामी सरकार.. अब इन अधिकारी पर गिरी गाज

हरिद्वार जहरीली शराब कांड में सरकार का बड़ा एक्शन….
अपर आबकारी आयुक्त की प्राथमिक जांच में आबकारी अधिकारी की पाई लापरवाही।।
जहरीली शराब कांड में लापरवाही सामने आने पर जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को हटाया।।
बीती 9 सितंबर को जहरीली शराब पीने से कई लोगों की गई थी जान।।
जहरीली शराब कांड में इससे पहले भी क्षेत्रीय निरीक्षक सहित कई कर्मचारियों पर गिर चुकी है गाज।।
जहरीली शराब मामलें में सरकार सख्त दोषियों पर भी कसा जा रहा कानून का शिकंजा।।




