देहरादून
बच्चों में पोषण की कमी से होने वाले रोगों की जानकारी के लिए स्कूलों में ग्रोथ मोनेटरिंग स्क्रीनिंग ड्राइव

देहरादून
बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर चलाया जा रहा निशुल्क ग्रोथ मोनेटरिंग एव स्क्रीनिंग ड्राइव।।
शहर के तमाम स्कूली बच्चों के लिए स्कूलों में स्क्रीनिंग शिविर आयोजित।।
डॉ मेजर गौरव मुखीजा ने शुरू की शानदार पहल।।
नवादा के सौभाग्यम इंटरनेशनल स्कूल में भी लगाया गया कैम्प।।
सभी स्कूलों में बच्चों का समग्र ग्रोथ की माप ली जा रही है ।।
डॉ गौरव मुखीजा के मुताबिक पोषण की कमी से धीरे धीरे बढ़ती है बीमारियां।।
पोषण की कमी से होने वाले रोगों की जानकारी और सही समय से इलाज को लेकर ही शुरू किया गया शिविर।।




