
एसआईटी ने बढ़ाया अपनी जांच का दायरा अब तक जाँच से खालिद की भूमिका पर कई सवाल।।
SIT को खालिद के घर से सर्च वारंट की तलाशी के दौरान मिले के अहम सुराग।।
तलाशी में घर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित नहीं मिली कोई किताबें व अन्य सामग्री।।
दो वर्षों के दौरान आरोपी खालिद द्वारा 09 प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किया गया था आवेदन।।
05 परीक्षाओं में आवेदन के बाद भी अभियुक्त नहीं हुआ था सम्मिलित।।
खालिद द्वारा ऐसी परीक्षाओं के लिए भी किया था आवेदन, जिनकी शैक्षिक अहर्ताएं पूरी नहीं करता था आरोपी।।
ऐसी परीक्षाओं के लिए आवेदन के पीछे क्या थी मंशा, एसआईटी इस पर भी कर रही बारीकी से जांच।।
अब तक की जाँच में मिले साक्ष्य सबूत कर रहे कुछ और ही इशारा।।
कही आरोपी सिर्फ परीक्षा का पेपर निकालने के लिए ही तो नही भरता था आवेदन।।
SIT की अध्यक्ष जया बलोनी निकाल रही बाल की खाल,जल्द कई बड़े खुलासे की आशंका।।सूत्र
जल्द पेपर लीक कांड में खालिद के पीछे के चेहरे भी होंगे बेनकाब।।




