हरिद्वार
20 दिनों में 44 ईनामी अरेस्ट,पुलिस की डर से कई बदमाशों ने किया आत्मसमर्पण

हरिद्वार पुलिस ने फिर दबोचा 25 हजार का ईनामी।।
बहादराबाद टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया डकैती का फरार ईनामी रणधीर।।
इनामियों के खिलाफ चल रहे अभियान में हरिद्वार पुलिस ने 20 दिनों में 44 ईनामी किए अरेस्ट।।
हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही से कई इनामियों ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण।।
हरिद्वार में भी ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट लिया था 1 करोड़ 30 लाख का माल।।
डकैती के ईनामी बदमाश रणधीर के खिलाफ आगरा में भी दर्ज है लूट डकैती के मुकदमे।।
पुलिस की कार्यवाही से बदमाशों में बढ़ता खौफ शरण लेने के लिए खोज रहे ठिकाने।।




