
उत्तराखंड STF को मिली बड़ी सफलता शातिर ठगों को बिहार से किया अरेस्ट।।
देश भर में नामी कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधडी ।।
ऋषिकेश निवासी प्रशांत से MC Donald’s,KFC के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी।।
फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ऋषिकेश निवासी को लगा दी 35 लाख से ज्यादा की चपत।।
उत्तराखंड सहित पूरे देश भर में फैला है शातिर ठगों का मकड़जाल ।।
Google पर भी शातिरों द्वारा डाली गई है फर्जी वेबसाइट जिसे असली समझ कर लोग हो जाते है शिकार।।
देश भर के अलग अलग शहरों में आरोपियों के खिलाफ दर्ज है कुल 90 शिकायतें।।
पकड़े गए सभी आरोपी सनी वर्मा, सुरज वर्मा,सनी कुमार और चंदन बिहार के रहने वाले।।
लंबे समय से साइबर ठगी के अपराध में है लिप्त।।
साइबर पुलिस ने आरोपियों से 4 फोन,12 सिम कार्ड,2 आधार कार्ड,1 पेन कार्ड और खाते में जमा 6.5 लाख को करवाया फ्रिज।।
एसएसपी STF आयुष अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाया पूरे मामलें से पर्दा।।
साथ ही आम जनता से की अपील,नामी कंपनी के नाम पर फ्रेंचाइजी लेने के लालच में न हो ठगी के शिकार।।
सही और वैध वेबसाइट पर ही करें आवेदन वरना भुगतना पड़ सकता है आर्थिक नुक्सान।।




