
डकैती और हत्या के मुकदमे में फरार चल रहा आरोपी 11 साल बाद अरेस्ट।।
दून पुलिस ने फरार आरोपी को जालंधर से किया गिरफ्तार।।
जालंधर से ही टैक्सी बुक कर दून में लाकर डकैती कर दी थी हत्या।।
गिरफ्तारी होने के बाद जमानत ले कर लगातार चल रहा था फरार।।
चौकी प्रभारी विकेंद्र चौधरी के नेतृत्व में बनी टीम ने 3 दिनों तक जालंधर में डाले रखा डेरा।।
पुलिस से बचने के लिए फरार आरोपी लगातार बदलता रहा ठिकाने
आरोपी मंजीत को गिरफ्तार कर राजपुर पुलिस लाई देहरादून।।
2012 में राजपुर थानें में दर्ज हुआ था पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा।।




