उत्तराखंडऊधमसिंह नगर
खटीमा क्षेत्र में सक्रिय गैंग का पुलिस ने किया खुलासा 2 महिलाओं सहित 4 अरेस्ट

बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले गैंग का खुलासा।।
गैंग की महिला सदस्य दिन में बंद घरों की करते थे रैकी,और मौका मिलते ही वारदात को देते थे अंजाम।।
खटीमा इलाके में सक्रिय गैंग रात को घरों के ताला तोड़कर करते थे चोरी।।
गैंग की दो महिला सदस्यों सहित चार आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट।।
पकड़े गए गैंग से पंद्रह लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद।।
इमरान,खुशबू,फैजान और सिम्मी अरेस्ट जबकि अन्य दो के नाम भी आए सामने।।
अकील और असरफ की तलाश में जुटी ऊधमसिंहनगर पुलिस।।




