देहरादून
अग्निपथ विरोध के चलते अलर्ट मोड़ पर पुलिस और प्रशासन,युवाओं से की जा रही अपील

देहरादून…
अग्निपथ विरोध के चलते अलर्ट मोड़ में दून पुलिस और प्रशासन।।
शहर भर में तैनात किया गया पुलिस फोर्स।।
डीएम द्वार भी शहर के अलग अलग हिस्सों में तैनात किए गए मजिस्ट्रेट और सहायक।।
सभी को समय समय पर संवेदनशील क्षेत्रों में नजर रखने के निर्देश।।
फौज में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं से पुलिस की अपील।।
शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की युवाओं से अपील।।
बहकावे और अफवाहों का न हों युवा शिकार।।
कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को करें सहयोग।।
उचित माध्यम से रखें अपनी बात,माहौल बिगाड़ने के लिए हवा देने वालों पर पुलिस की नजर।।




