उत्तराखंडऊधमसिंह नगर
सिख फ़ॉर जस्टिस संगठन के पन्नू का धमकी वाला ऑडियो वायरल G-20 सम्मेलन एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन पर झंडे लगाने की दी धमकी

उत्तराखंड के रामनगर में होने वाले G-20 सम्मलेन में सिख फॉर जस्टिस की तरफ से धमकी।।
UAPA में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के गुरूपतवंत सिंह पन्नू का रिकॉर्डेड ऑडियो MSG हो रहा प्रसारित।।
प्रदेश भर में कई लोगों के पास आया रिकार्डेड ऑडियो,DGP ने STF से उन नंबरो की करवाई जांच।।
G-20 कार्यक्रम स्थल,एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर अपने झंडे लगाने की दी धमकी।।
साथ ही झंडे लगाने वालों पर अगर दर्ज हुआ मुकदमा तो उसके लिए भी दी गई धमकी।।
सिख फॉर जस्टिस की तरफ से आई धमकी के बाद रामनगर G-20 की बढ़ाई गई सुरक्षा अलर्ट मोड़ पर खुफिया विभाग।।
DIG STF अबुदई सेंथिल कृष्ण राज के द्वारा दी गई जानकारी।।



