
मूल निवास और भू कानून को लेकर देहरादून में हजारों की संख्या में एकत्रित हुए लोग।।।
परेड ग्राउंड से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च कर पहुंचेंगे आंदोलनकारी।।
1950 की कट ऑफ डेट से मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने की मांग।।
साथ ही प्रदेश में सख्त भू कानून बनाने की भी है मांग।।
प्रदेश भर के तमाम जिलों से हजारों की संख्या में एकत्रित हुए जनसैलाब
कई संगठन और कई राजीनीतिक दलों ने दिया स्वाभिमान महारैली को समर्थन।।
हालांकि मूल निवास और भू कानून को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी कर चुके हैं कमेटी का गठन।।




