देहरादून
अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर पुलिस का शिकंजा 22 पेटी अवैध शराब बरामद देखें कहा

देहरादून।।
अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही।।
रायवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान छोटे हाँथी से बरामद की 22 पेटी अवैध शराब।।
अवैध शराब की तस्करी करने वाला आरोपी सोमदेव गिरफ्तार।।
गिरफ्तार आरोपी सोमदेव पर बागपत में दर्ज है मुकदमा।।
पुलिस के मुताबिक गाड़ी में खाली जगह पर अलग से बनाई गई थी शराब रखने की जगह।।
रायवाला थाना क्षेत्र के सत्यनारायण मंदिर के पास पकड़ा गया तस्कर।।



