उत्तराखंडऊधमसिंह नगर
नशा तस्करों पर कसता शिकंजा,ताबड़तोड़ कार्यवाही से तस्करों में बढ़ता पुलिस का इकबाल

नशे के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से तस्करों में हड़कंप।।
UDN पुलिस ने फिर धरदबोचे 3 नशा तस्कर।।
नशा तस्करों के पास से 34 ग्राम स्मैक की हुई बरामदगी।।
नशा तस्करी में पकड़े गए बिहारी लाल, गंगा राम और आकाश नाम का व्यक्ति अरेस्ट।।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान रामपुर रोड डिग्री कॉलेज के पास से किया अरेस्ट।।
बीते कुछ दिन पहले ही ऊधमसिंघनगर पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में बरामद की थी स्मैक।।
SP सिटी मनोज कत्याल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




