
पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पौती अदरिजा ने दून के एक होटल में की प्रेस कॉन्फ्रेंस।।
उत्तराखंड के सीनियर IPS अधिकारी द्वारा ससुराल पक्ष की मदद करने के लगाए आरोप।।
साथ ही कार्यवाही न होने के पीछे सीनियर IPS अधिकारी का ही पुलिस पर बताया दबाव..अदरिजा मंजरी
अदरिजा ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष पर घरेलू हिंसा दहेज और मारपीट जैसे लगाए थे आरोप।।
बीते दो दिन पहले सीएम धामी और फिर SSP देहरादून से भी की थी मुलाकात ।।
सीएम धामी और SSP से मिलने के बाद निष्पक्ष कार्यवाही की जताई थी अदरिजा ने उम्मीद।।
इसके साथ ही पीएमओ में भी अदरिजा के द्वारा की गई थी शिकायत।।
हालांकि महिला द्वारा IPS अधिकारी पर लगाए जा रहे आरोपों को सिद्ध करने का कोई साक्ष्य नही।।
वही अभी तक महिला के इन आरोपों पर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान भी सामने नही आया है।।




