ऊधमसिंह नगरक्राइम
SOG कर्मी बता कर कार लूट और रंगदारी मांगने वाले बदमाश अरेस्ट

UDN पुलिस को मिली बड़ी सफलता,कार लूट मामलें का किया खुलासा।।
SOG कर्मी बता कर कार लूटने और रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाश अरेस्ट।।
बदमाशों से लूटी गई बुलेरो कार और घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल स्कॉर्पियो भी बरामद।।
इम्पीरियल चौक सिडकुल के पास बदमाशों ने SOG बता कर लूटी थी बुलेरो कार।।
कार वापस देने के नाम पर बदमाशों ने की थी रंगदारी की मांग।।
वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश आफताब,जलीस और हनीफ को पुलिस ने किया अरेस्ट।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया मामलें का खुलासा।।




