
देहरादून
UKSSSC पेपर लीक मामलें में 27 वे आरोपी की अरेस्टिंग।।
नकल माफियों के गठजोड़ का STF ने किया पर्दाफाश।।
यूपी चंदौली के शशिकांत को किया अरेस्ट।।
आरोपी ने हल्द्वानी,अल्मोड़ा,चंपावत और पिथौरागढ़ में खोले रखे थे परीक्षा सेंटर।।
इन सभी सेंटरों पर अब तक 40 से ज्यादा ऑनलाइन परीक्षाएं करवाई जा चुकी है संपन्न।।
आरोपी शशिकांत पर 2013 में भी नकल करवाने के आरोप में हल्द्वानी में दर्ज हुआ था मुकदमा।।
नैनीताल के डिंगता रिसोर्ट में भी 35 छात्रों को करवाई गई नकल।।
नजदीकी अल्पाइन रिसोर्ट में भी बुलाए गए थे छात्र,STF ने रिकॉर्ड डेटा लिया कब्जे में।।
पेपर मिलने के बाद भी परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों के बारे में भी जुटाई जा रही जानकारी।।




