देहरादून
स्टंट और तेज बाइक चलाने वाले बाइकर्स को पड़ा महंगा 15 बाइक सीज

सड़क हादसों में कमी लाने के लिए दून पुलिस का अभियान।।
स्टंट करना युवकों को पड़ा भारी,पुलिस ने की ये कार्यवाही।।
रायपुर थाना क्षेत्र में रस ड्राइविंग और स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ अभियान।।
पुलिस ने चैकिंग के दौरान 15 स्टंट बाज युवकों के खिलाफ की कार्यवाही।।
15 गाड़ियों को किया सीज तो नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 लोगों का चालान।।
SSP दलीप सिंह कुँवर द्वारा रस ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ अभियान के दिए थे निर्देश।।
महाराणा प्रताप रोड, बालावाला,रायपुर में चलाया गया था चेकिंग अभियान।।
रायपुर थाना प्रभारी के मुताबिक लगातार जारी रखा जाएगा अभियान।।




