हरिद्वार
50 लाख रुपए की फिरौती मामलें में सुनील राठी का गुर्गा सुशील गुज्जर अरेस्ट

हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा सुनील राठी गैंग का गुर्गा।।
सुशील गुज्जर जेल में बंद गैंगेस्टर सुनील राठी के लिये करता था काम।।
सुनील राठी के द्वारा फोन कर मांगी गयी थी 50 लाख की फिरौती।।
पीडित को परिवार सहित जान से मारने की दी जा रही थी धमकी।।
01 विदेशी .45 पिस्टल 10 जिन्दा कारतूस 45 बोर 02 मैगजीन किये गये बरामद
बुलट प्रूफ स्कार्पियो में घूमता था सुशील गुज्जर।।
नवोदय नगर सिडकुल में प्लॉट के मामले को निपटाने के एवज में मांगी जा रही थी मोटी रकम।।
सुशील गुज्जर पर भी हत्या,रंगदारी सहित दर्ज है दर्जनों मुकदमे।।
बदमाश सुशील गुज्जर सहारनपुर के देवबंद का है रहने वाला।।
एसएसपी अजय सिंह खुद पूरे मामलें को कर रहे थे मोनेटरिंग,कड़ी मसक्कत के बाद पकड़ा जा सका सुशील गुज्जर।।




