
पुलिस की जांच में गैंग की मोडस ऑपरेंडी आयी सामने।।
गैंग लीडर बिहार,पश्चिम बंगाल की जेल में बंद नए लड़कों को लूट की घटना के लिए करता हायर।।
हर टॉस्क के लिए 5 से 10 लाख रुपए की एडवांस में की जाती थी पेमेंट।।
घटना में शामिल युवक एक दूसरे से होते थे अंजान।।
सिर्फ गैंग लीडर से मिली कमांड पर ही करते थे काम।।
लीडर ही घटना के लिए वाहन, मोबाइल और हथियारों का करता था इंतेजाम।।
घटना के समय गैंग के सदस्य केवल गैंग लीडर से ही रखते थे संपर्क।।
लूटी गई ज्वैलरी के डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के बाद आंकी गई अनुमानित कीमत लगभग 14 करोड रुपए।।




