पौड़ी गढ़वाल
नशा मुक्त समाज बनाने के बड़े स्तर पर अभियान,यहाँ SSP खुद कर रहे मोनेटरिंग

पौड़ी
नशे के खिलाफ पौड़ी पुलिस का प्रहार।।
युवाओं को नशे के गर्द में ले जा रहे तस्करों की धरपकड़ तेज।।
4 किलो अवैध गांजे के साथ आज फिर 1 नशा तस्कर अरेस्ट।।
आरोपी थलीसैण से सस्ते दामों में खरीद कर लाता था मादक पदार्थ।।
और मैदानी जिलों में पहुंच स्कूल कॉलेजो के पास युवाओं को करता था सप्लाई।।
आरोपी सोनू कुमार यूपी के मुरादाबाद का है रहने वाला।।
SSP श्वेता चौबे के निर्देशों पर जिले भर में बड़े स्तर पर अभियान।।
हर छोटे बड़े नशा तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर।।
नशा मुक्त समाज बनाने के लिए खुद SSP श्वेता चौबे कर रहीं मोनेटरिंग।।




