पौड़ी गढ़वाल
विपरीत परिस्थितियों में भी रात भर जारी रहा SDRF का रेस्क्यू कार्य देखें वीडियो

पौड़ी
दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार बारातियों को रेस्क्यू का कार्य जारी।।
अब तक 20 बारातियों को किया गया रेस्क्यू 1 शव बरामद।।
अन्य बारातियों को रेस्क्यू के लिए SDRF का राहत बचाव कार्य जारी।।
रात के अंधेरे में 200 से 250 मीटर गहरी खाई में रेस्क्यू कार्य में कई परेशानियां।।
बावजूद विपरीत परिस्थितियोंके SDRF के जवानों ने जारी रखा रेस्क्यू कार्य।।
हरिद्वार के लालढांग से कड़ागांव वापिस आ रही थी बरातियों से भरी बस।।
बीरोंखाल के आगे सिमडी गांव के पास दुर्घ्गनाग्रस्त हुई बस।।
अब तक 20 घायलों और 1 शव को किया जा चुका रेस्क्यू।।
बाकी अन्य की तलाश कर राहत बचाव कार्य जारी।।




