
फर्जी रजिस्ट्री मामलें में मुख्य आरोपी के पी सिंह की मुश्किलें बढ़ना तय।।
क्लेमेंटाऊन में स्थित कोठी को गिराने के मामलें ने फिर पकड़ा तूल।।
SSP अजय सिंह ने लिया मामलें का संज्ञान,SIT को सौंपी पूरे मामलें की जांच।।
पूर्व में कोठी गिराने के हाई प्रोफाइल मामलें में पुलिस की भूमिका पर भी उठे सवाल।।
अब SIT दोबारा से करेगी के पी सिंह की भूमिका की जांच।।
अगर के पी की पाई गई भूमिका तो की जाएगी कठोर कार्यवाही।।




