ऊधमसिंह नगर
नशा तस्करों पर कसता शिकंजा पुलिस ने यहां स्मैक तस्कर किया अरेस्ट

काशीपुर।।
काशीपुर पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा।।
लगातार नशा तस्करों की जा रही धरपकड़।।
आज फिर स्मैक तस्करी करते आरोपी को किया अरेस्ट।।
22.53 ग्राम स्मैक के साथ मोटरसाईकल सवार तस्कर अरेस्ट।।
आरोपी हरबंश सिंह केलाखेड़ा का है रहने वाला।।
जानपहचान वाले से खरीद कर लाता था स्मैक पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा।।
एसपी काशीपुर चंद्रमोहन ने प्रेस कांफ्रेन्स कर दी जानकारी।।




