
सुबह से सोशल मीडिया पर पानी भरने का वायरल वीडियो मामला।।
IPS अधिकारी के घर की टंकी भरने की बात कह कर हो रहा वीडियो वायरल।।
वायरल वीडियो पर देहरादून CFO का बयान आया सामने।।
कहा 15 जून को घर में गैस रिसाव की मिली थी सूचना।।
मिली सूचना पर IPS अधिकारी के घर पहुंचे थे अग्निशमन कर्मी।।
कड़ी मसक्कत के बाद घरेलू गैस सिलेंडर के रिसाव पर पाया जा सका था काबू।।
वीडियो को गलत तरीके से किया गया पेश,टंकी भरने की बात बताई झूठी।।
सीनियर अधिकारियों ने भी लिया मामलें का संज्ञान।।
देहरादून के ई सी रोड पर स्थित है सीनियर IPS अधिकारी अर्चना त्यागी के परिजनों का मकान।।




