
उत्तराखंड STF की दिल्ली एनसीआर में छापेमारी।।
बड़े साइबर ठगों का किया खुलासा 5 आरोपी अरेस्ट।।
कारगिल शहीदों के परिजनों को मिलने वाली ग्रांट के नाम पर करते थे धोखाधड़ी।।
खुद को मुख्य सतर्कता अधिकारी बता कर करते थे फोन।।
12 लाख रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से 2021 से 2037 तक की ग्रांट दिलाने का देते थे झांसा।।
साइबर पुलिस के मुताबिक पिछले 6 महीनों से दिल्ली एनसीआर से संचालित हो रहा था गिरोह।।
गूगल से शहीदों के नाम और नम्बरों की जानकारी ले करते थे फोन।।
देहरादून निवासी से भी गिरोह के द्वारा की गई थी लाखों रुपए की ठगी।।
आरोपियों से 20 फोन,2 लैपटॉप,42 सिम कार्ड,42 डेबिट कार्ड,15 फर्जी पहचान पत्र और नकदी बरामद।।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




