
उत्तराखंड
UKSSSC पेपर लीक मामलें में STF की अभ्यर्थियों से अपील।।
हाई प्रोफाइल मामलें में SSP STF की अपील खुद कार्यालय आकर अभ्यार्थी करवाए बयान दर्ज।।
परीक्षा में आउट पेपर का सहारा लेने वाले अभ्यर्थियों को गलती स्वीकार करने का मौका।।
STF को ऐसे कई अभ्यर्थियों के बारे में मिल रही जानकारी।।
जिनके द्वारा लीक पेपर का सहारा ले पास की गई परीक्षा।।
अब तक कई अभ्यर्थियों ने STF पहुंच दर्ज करवा चुके अपने बयान स्वीकार की अपनी गलती।।
छात्र ही नही बल्कि देश के भविष्य के साथ भी किया गया खिलवाड़।।




