UDN पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा,निर्मम हत्या में बड़ा भाई अरेस्ट

UDN पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा।।
फ्लाईओवर पर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला था 35 वर्षीय व्यक्ति का शव।।
गला रेत कर हत्या के बाद शव को फ्लाईओवर पर गया था फेंका।।
बरामद शव की पहचान के लिए पुलिस के द्वारा किए गए अथक प्रयास।।
पुलभट्टा पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे 95 CCTV खंगाले।।
CCTV में नजर आ रहे ट्रक के बारे में जुटाई जानकारी तो हुए चौकाने वाले खुलासे।।
प्रोपर्टी के लिए बड़े भाई ने ही छोटे भाई पपेन्द्र को उतारा था मौत के घाट।।
ज्यादा शराब पिलाकर ट्रक में गला रेत कर दी थी हत्या,पहचान छिपाने के लिए उतार दिए थे सभी कपड़े।।
पुश्तेनी संपत्ति के लिए पूर्व में माँ की भी कर चुका है हत्या।।
घरेलू मामला होने के चलते परिवार वालों ने दबा दी थी बात।।
शातिर गुरुदेव ने संपत्ति हड़पने का लिए रची थी पूरी शाजिस।।
भाई पपेन्द्र की हत्या के बाद दूसरे ड्राइवर को गाड़ी सौंप चला गया था घर।।
परिवारवालों के पूछने पर सुनाई1 झूठी कहानी कहा पपेन्द्र गाड़ी छोड़ कही भाग गया था।।
मूल रूप से बरेली के नबावगंज का रहने वाला है आरोपी गुरुदेव।।
पुलभट्टा थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर पर 1 अगस्त को पड़ा मिला था पपेन्द्र का शव।।
UDN पुलिस ने छोटे भाई की हत्या के आरोप में बड़े भाई गुरुदेव को किया अरेस्ट।।
हत्या करने में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े भी किए बरामद।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाया ब्लाइंड मर्डर केस से पर्दा।।




