उत्तरकाशी
पुलिसिंग के लिहाज हाईटेक हुआ उत्तरकाशी,महत्वपूर्ण स्थानों पर अब तीसरी आँख से होगी निगरानी

उत्तरकाशी।।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा के सफल प्रयास।।
पुलिसिंग के लिहाज से उत्तरकाशी को बनाया हाईटेक सिटी।।
जिले के महत्वपूर्ण स्थानों को किया गया CCTV से लैस।।
अब अपराध के साथ ही अन्य मामलों में भी मददगार साबित होंगे CCTV ।।
जिले भर में 160 हाई रिजोल्यूशन इंटरनेट कंक्टिविटी के लगाए गए CCTV ।।
कैमरों की मोनेटरिंग के लिए बनाया गया मॉडर्न कंट्रोल रूम।।
पुलिस अफसरों के मोबाइल पर 24 घण्टे देखे जा सकेंगे कैमरे।।
DGP अशोक कुमार द्वारा किया गया वर्च्युअल शुभारंभ।।




