देहरादून
छात्रसंघ चुनाव में बर्दास्त नही की जाएगी हिंसा और आपराधिक गतिविधियां.. SSP

छात्रसंघ चुनाव में बर्दास्त नही की जाएगी हिंसा और आपराधिक गतिविधियां.. SSP
चुनाव के दौरान आपराधिक गतिविधियां होने पर सम्बन्धितों के खिलाफ तत्काल दर्ज होगा मुकदमा।।
पूरे छात्र संघ चुनाव को शातिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने के निर्देश सभी छात्र नेताओं ने भी जताई सहमति।।
छात्रसंघ चुनाव में बाहरी तत्वों का दखल नही होगा बर्दास्त,सभी ग्रुप से अपील।।
छात्रसंघ चुनाव में मारपीट,विवाद जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की भी अपील।।
SSP कार्यालय में आयोजित बैठक में DAV, DBS सहित अन्य कॉलेजों के छात्र नेता रहे मौजूद।।




