उत्तराखंडऊधमसिंह नगर
काशीपुर परिवहन डिपो के सहायक महाप्रबंधक रिश्वत लेते अरेस्ट

रिश्वत लेते परिवहन विभाग का सहायक महाप्रबंधक अरेस्ट।।
काशीपुर डिपो में तैनात है आरोपी सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार सैनी।।
अनुबंधित बसों के सुचारू संचालन की एवज में प्रति बस 9 हजार की कर रहा था डिमांड।।
विजिलेंस ने परिवहन के सहायक महाप्रबंधक को रिश्वत लेते रंगे हाँथो किया अरेस्ट।।
रिश्वत लेते पकड़े गए आरोपी के अन्य ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी।।
खंगाली जा रही चल अचल संपत्ति और बैंक खाते।।
भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने के लिए विजिलेंस निदेशक की आम जनता से अपील।।



