चमोली
नेताओं और अधिकारियों से पहचान बता कर नौकरी लगवाने के देता था झांसा,चमोली पुलिस ने किया अरेस्ट

चमोली
नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला शातिर अरेस्ट।।
चमोली पुलिस ने अल्मोड़ा से धरदबोचा आरोपी हरीश पंचवाल।।
लग्जरी गाड़िया और हाई फाई लाइफ स्टाइल से करता था प्रभावित।।
सीनियर अधिकारी और नेताओं से पहुंच का देता था झांसा।।
जिला सूचना अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर लिए थे दस लाख।।
एक नही कई लोगों को बना चुका है धोखाधड़ी का शिकार।।
चमोली और देहरादून में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज है।।
SP चमोली श्वेता चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।।




