
राजधानी में सक्रिय लैंड गिरोह से रहे सावधान।।
सक्रिय गिरोह जमीन, मकान,दुकान को किराए पर ले शाजिस के तहत करते है कब्जा।।
कब्जे के बाद विवाद खड़ा कर मामलें को बना देते है सिविल मुकदमा।।
न्यायालय में कई सालों तक सिविल वाद चलने के डर से पीड़ित समझौते के लिए हो जाते है मजबूर।।
फिर समझौते के नाम पर ये गिरोह पीड़ित से करते है लाखों करोड़ों की डील।।
SSP दलीप सिंह कुँवर के पास ऐसे ही कई मामलों की आ चुकी शिकायतें।।
ऐसे सक्रिय गिरोह पर नकेल कसने के लिए ही एक्शन में आई दून पुलिस।।
कब्जा करने वाले सक्रिय गिरोह को चिन्हित करने की कार्यवाही में जुटी पुलिस।।
SSP दलीप सिंह कुँवर के मुताबिक अब पुलिस ऐसे गिरोह पर करेगी गुंडा और गैंगेस्टर की कार्यवाही।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने सभी थाना प्रभारियों को दिए निर्देश।।




