
देहरादून पुलिस ने धरदबोचे रिक्शा चालक हत्याकांड के आरोपी।।
2 लाख की सुपारी लेकर हत्या करने आए थे बदमाश।।
शराब पिलाने के बाद सर पर पत्थर मार की थी मोहसिन की हत्या।।
मृतक की पत्नी के प्रेमी ने रचा था मोसिन अहमद का हत्याकांड।।
शाजिस के तहत मृतक मोसिन को लेकर गए थे गुच्छूपानी पर्यटक स्थल।।
दून पुलिस ने हत्या में शामिल पत्नी प्रेमी सहित 5 को किया अरेस्ट।।
पत्नी शीबा,प्रेमी साबिर अली,अरशद,शारुख,रवि पुलिस हिरासत में।।
जबकि हत्या की पूरी प्लानिंग करने वाला रहीस फरार जल्द गिरफ्तारी का दावा।।
कैंट कोतवाली के गुच्छूपानी में नदी किनारे पड़ा मिला था शव।।
हत्या करते वख्त आरोपियों ने बनाया था मोबाइल में वीडियो।।
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




