ढोल नगाडों के साथ गुण्डा एक्ट में दून पुलिस ने किया जनपद की सीमा से बाहर।।
अवैध कब्जा,धोखाधडी और अन्य आपराधिक मुकदमों के चलते विकेश नेगी पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही।
विकेश पर आरटीआई, वकालत की आड में जमीनों पर अवैध कब्जा, धोखाधडी जैसे अपराधों में लिप्त रहने का आरोप।।
विकेश के खिलाफ बलवा,जान से मारने की धमकी,भूमि पर अवैध कब्जा और जमीनी धोखाधडी के दर्ज है कई मुकदमें।।
जिलाधिकारी देहरादून के आदेश पर 06 माह के लिये किया गया जिलाबदर।।
निर्धारित अवधी तक जनपद की सीमा में प्रवेश न करने की दी स्पष्ट हिदायत।।
टिहरी सीमा में ढोल बजाकर जिले से बाहर छोड़ कर आई देहरादून पुलिस।।
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
ऊधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़