उत्तराखंडरूद्रप्रयाग
MI 17 की मदद से हैंग कर लाया जा रहा खराब हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

केदारघाटी में क्रैश हुआ खराब हेलीकॉप्टर ।।
MI 17 की मदद से टो कर गैचार लाया जा रहा खराब हेलीकॉप्टर।।
उड़ान भरने के बाद बीच मे MI 17 का संतुलन बिगड़ने के चलते किया ड्रॉप।।
पर्यटन अधिकारी के मुताबिक शनिवार को हेली को ठीक करवाने के लिए हैंग कर लाया जा रहा था।।
24 मई को तकनीकी खराबी के चलते ख्रीस्तL एविएशन का हेली केदारनाथ में था खड़ा।।
हेली में नही था कोई यात्री सवार,किसी के हताहत होने की न फैलाई जाए अफवाह।।




