November 21, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

बारूद के ढेर पर देहरादून शहर भर में कई जगह पटाखों के अवैध गोदाम

Oplus_131072

बारूद के ढेर पर देहरादून, शहर भर में कई जगह बनाए गए पटाखों के अवैध गोदाम।।

सभी मानकों और नियमों कोप ताक पर रख भारी मात्रा में अतिसबाजी का रखा सामान।।

बीते दिनों हुए अग्निकांड के हादसों से भी नही लिया सबक,जिम्मेदार अधिकारी कब लेंगे एक्शन।।

एतिहात बरतते हुए लिया जाएगा एक्शन या फिर किसी बड़े हादसे का है इंतजार।।

जिलाधिकारी कार्यालय से गिनती के व्यापारियों के पास ही पटाखों का लाइसेंस,लेकिन बाजार में कई गोदाम।।

दिखाने के लिए सजाए छोटे पटाखे और अंदर गोदामों में भारी मात्रा में अतिसबाजी का स्टॉक।।

एक पटाखा व्यापारी ने बातचीत में बताया की उनके द्वारा सिर्फ स्थानीय चौकी और कोतवाली से अनुमति लेकर रख लिए रखे लाखों के पटाखे।।

पतली संक्रिय गलियों में बने पटाखों के गोदाम में आगजनी के दौरान आसानी से नही पहुंच पाएगी अग्निशमन की गाड़ी।।

अग्निशमन और जिकधिकारी से अनुमति लिए बैगर ही रख लिया गया पटाखों का स्टॉक।।