
देहरादून के परवल में हुआ भीषण सड़क हादसा।।
कार ने स्कूटी सवार युवक को मारी जबरदस्त टक्कर।।
घायल स्कूटी सवार युवक को कार सवार लेकर पहुंचे अस्पताल हुई मौत खबर..
परवल के नजदीक से निकल रहे नए हाईवे पर हुआ हादसा।।
जानकारी के मुताबिक सड़क पर पड़ी बजरी में कार स्लिप होने की वजह से नही रुक सकी कार।।
स्कूटी सवार को टक्कर मार पलटी वरना कार।।
हाईवे पर मौजूद दूसरा कार सवार घायल को लेकर पहुंचा था अस्पताल।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पटेलनगर पुलिस।।
जानकारी के मुताबिक मृतक आशीष चमोली निवासी युवक प्रेमनगर में स्थित दुकान में करता था काम।।
सूत्रों के मुताबिक दून के निजी कॉलेज में पढ़ाई करते हैं कार सवार युवक।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के पलवल इलाके की घटना।।




