इनसाइड स्टोरी…सफल कार्यक्रम में रही ट्रैफिक पुलिस की भी अहम भूमिका,कई दिनों की मेहनत लाई रंग।।।
एक लाख से ज्यादा लोगों ने पीएम के कार्यक्रम में लिया हिस्सा।।
आने वाली बस, कार और प्राइवेट वाहनों की गई थी उचित व्यवस्था।।
पूर्व में हुए कार्यक्रमों के मुकाबले इस कार्यक्रम में रही सफल व्यवस्थाएं।।

सफल कार्यक्रम के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया था एडवांस पार्किंग प्लान।।
वाहन पार्किंग, रुट डाइवर्ट और इकार्ट कि मदद से बनाई गई कुशल व्यवस्था।।
प्रदेश भर से आने वाले वाहनों के लिए एंट्री बॉर्डर्स पर तैनात की गई थी ट्रैफिक पुलिस की कई टीमें।।

भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने किया रात दिन एक।।
एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह की टीम का नजर आया एक्ससिलेंट परफॉर्मेंस।।
दून की जनता का भी ट्रैफिक पुलिस के साथ रहा शानदार सहयोग।।




