देहरादून

ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा

दून पुलिस ने किया ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा।।

ट्रांसपोर्टर बन लोगों को लगाते थे लाखों का चूना।।

ट्रांसपोर्ट कंपनी के नाम से नेट पर जस्ट डायल में अपने नंबर अपलोड करते थे।।

जिस पर ट्रांसपोटेशन के लिए आने वाले लोगों से फर्जी नाम से खोले गए खातों में पैसा डलवाया जाता था।।

इतना ही नही कस्टमर को फर्जी बिल्टी,ट्रक की फ़ोटो भेज विश्वास दिलाते थे।।

खातों में जमा पैसों को निकालने के लिए UPI एप्प और CSC सेंटर का लेते थे सहारा।।

दून सहित गिरोह द्वारा कई शहरों में इसी तरह लोगों के साथ कर चुके धोखाधड़ी।।

दून में भी शातिरों ने हर्रावाला के विंडलास अपार्टमेंट में किराये पर लिया था फ्लैट।।

SP देहात कमलेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में रानीपोखरी थाना पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को किया अरेस्ट।।

वही ऋषिकेश पुलिस ने फरार दस हजार के ईनामी को किया अरेस्ट।।

आरोपी पवनदीप उर्फ परमजीत को उदयपुर राजस्थान से किया गिरफ्तार।।

ऋषिकेश में CBI के अधिकारी बनकर ज्वैलरी और नकदी ले उड़े थे शातिर।।

मामलें में शामिल अन्य आरोपियों को न्यायालय द्वारा 11 महीनों के कारावास और 45 हजार का लगाया था जुर्माना।।

SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों मामलों से उठाया पर्दा।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button