
ब्लिंकिट में काम करने वाला डिलीवरी बॉय निकला लुटेरा।।
डिलीवरी की आड़ में करता था सुनसान सड़को पर महिलाओं की रेकी।।
मौका पाते ही महिलाओं को बनाता था लूट का शिकार।।
रायपुर थाना क्षेत्र के नाथुआवाला ढांग के पास बुजुर्ग महिला से की थी लूट।।
घटना के बाद एक्टिव मोड़ में आई पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी।।
बुजुर्ग महिला से लूट करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट।।
महंगे शौक और जल्द पैसा कमाने के लिए आरोपी सचिन ने घटना को दिया अंजाम।।
पुलिस ने आरोपी डिलीवरी बॉय से बरामद किया लूट का मंगलसूत्र।।
यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है आरोपी युवक सचिन।।




