देहरादून
नशा तस्करों के निशाने पर छात्र तो पुलिस के रडार पर नशा तस्कर

देहरादून।।
एजुकेशन हब कहे जाने वाले शहर में नशा तस्करों का जाल।।
स्कूल और कॉलेज के छात्र नशा तस्करों के निशाने पर।।
कल देर रात पुलिस ने फिर धरदबोचा नशा तस्कर।।
नशा तस्कर से 225 ग्राम चरस की गई बरामद।।
पुलिस गिरफ्त में इफाकत पूर्व में भी नशा तस्करी करते जा चुका है जेल।।
कल देर रात दौराने गस्त पुलिस टीम ने स्कूटी सवार युवक से बरामद की चरस।।
क्लेमेंटाऊन थाना पुलिस ने नशा तस्कर को किया अरेस्ट।।




