अल्मोड़ा
निष्पक्ष चुनाव की कार्यवाही तेज,चैकिंग के दौरान यहाँ पुलिस और FST टीम ने पकडी चांदी

अल्मोड़ा
विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष करवाने की कवायद में जुटी पुलिस।।
पुलिस,SST,FST टीम के द्वारा लगातार चलाया जा रहा चैकिंग अभियान।।
मोटरसाईकल सवार से बरामद हुई अवैध तरीके से लाई जा रही 7 किलो से ज्यादा चांदी।।
पुलिस टीम को मौके पर नही दिखा सका परिवहन कर ले जा रहे चांदी के वैध दस्तावेज।।
FST टीम द्वारा मौके पर ही बरामद चांदी को किया गया सीज।।
सल्ट थाना क्षेत्र के कटपतिया तिराहे के पास FST और एसओजी टीम द्वारा चलाया जा रहा था चैकिंग अभियान।।




