ऊधमसिंह नगरक्राइम
पत्नी ने ही रचा था पति का हत्याकांड,आरोपी पत्नी और प्रेमी को काशीपुर पुलिस ने किया अरेस्ट

ऊधमसिंहनगर
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा।।
प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने ही रचा था पति का हत्याकांड।।
पिछले 8 सालों से मृतक की पत्नी का फैजान के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग।।
फैजान और मृतक की पत्नी उर्मिला ने रची थी हत्या का शाजिस।।
शराब पिलाने के बहाने फैजान ने मृतक मुकेश को ढेला नदी काशीपुर के पास था बुलाया।।
शराब पीने के बाद सर पर डंडा मार किया घायल फिर गला दबाकर कर दी हत्या।।
कॉल डिटेल से फैजान का नाम आया था सामने आखिरी बार फैजान से ही हुई थी बात।।
मृतक की माता ने 1 मई को दर्ज करवाई थी मुकेश की गुमशुदगी।।
गुमशुदगी की जांच में हुआ हत्या का खुलासा,आरोपी ने हत्या कर शव को लगा दिया था ठिकाने।।
SP काशीपुर चंद्रमोहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया हत्या का खुलासा।।




