देहरादून
राजधानी में युवती की गला दबाकर हत्या।।
प्रेमी ने प्रेमिका की चैन से गला दबाकर कर की हत्या।।
पिछले लंबे समय से दोनों में चल रहा था प्रेम प्रसंग रह रहे थे साथ।।
जानकारी के मुताबिक युवती ने शादी से कर दिया था इनकार।।
हत्या आरोपी सुमित और सोनिया दोनों ही है मुजफ्फरनगर के रहने वाले।।
प्रेमनगर के विंग नंबर 7 में किराए के मकान में रह रहे थे दोनों।।
आज सुबह भी दोनों के बीच हुई थी मारपीटत तहस में आकर प्रेमी ने गला दबाकर कर दी हत्या।।
प्रेमनगर पुलिस मृतक युवती के परिजनों से कर रही संपर्क।।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के विंग नंबर 7 की है घटना।।
More Stories
नए साल और निकाय चुनाव के मद्देनजर अलर्ट मोड़ पर दून पुलिस 25 लाख की इम्पोर्टेड शराब बरामद
बागेस्वर से देहरादून स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने आ रही छात्रों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त
क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त