देहरादून
अगर आपके पास भी बिजली विभाग से बिल जमा करने का संदेश आए तो हो जाए सावधान।।
साइबर ठगों का देश भर में फैला मकड़जाल।।
कम जनता को हर तरीके से झांसे में ले बना रहे ठगी का शिकार।।
फोन पर संदेश भेज कनेक्शन काटने का भेजते है संदेश।।
संदेश के बाद ऊर्जा विभाग का बता करते है उपभोक्ता को फोन।।
एप्लीकेशन की मदद से भुगतान करने के देते है सलाह ।।
लेकिन एप्लिकेशन डाउनलोड होते ही हो जाता है आपका बैंक एकाउंट पूरी तरह खाली।।
इसीलिए बिल का भुगतान करने से पहले नजदीकी दफ़्तर में जरूर करें संपर्क।।
उत्तराखंड STF की आम जनता से अपील किसी भी अंजान व्यक्ति के कहने पर न करें एप्प डाउनलोड।।
कैसा भी बिल ऑनलाइन जमा कर नजदीकी दफ्तर में जरूर करें संपर्क।।
डालनवाला निवासी के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 2 लाख 99 हजार रुपए।।
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा किसानों के लिए मुसीबत का सबब